डुमरडीहा प्लस टू उवि में अभिभावक–शिक्षक संगोष्ठी

पीएमश्री राजकीय प्लस टू उवि डुमरडीहा में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों की शिक्षा, अनुशासन व भविष्य निर्माण पर चर्चा हुई.

By ANUJ SINGH | September 12, 2025 9:06 PM

झुमरीतिलैया. पीएमश्री राजकीय प्लस टू उवि डुमरडीहा में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों की शिक्षा, अनुशासन व भविष्य निर्माण पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सतीश कुमार वर्मा व नंदकिशोर प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद यादव थे. अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने की. विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष गायत्री कुमारी समेत सभी सदस्य उपस्थित थे. संचालन जनमेजय पंडित ने किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने कहा कि विद्यालय तभी प्रगति करेगा, जब शिक्षक-अभिभावक और विद्यार्थी एक साझा मंच पर सहयोग करेंगे. अभिभावकों ने शिक्षा, अनुशासन, स्वास्थ्य और करियर निर्माण से जुड़ी समस्याएं रखी. विद्यालय प्रशासन ने नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता, स्वास्थ्य देखभाल, परीक्षा परिणाम सुधारने और व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. साथ ही पोस्को अधिनियम और बाल-विवाह की रोकथाम पर चर्चा की. संगोष्ठी में बच्चों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया गया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रखंड स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. शिक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में बालिका वर्ग से कई खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय फुटबॉल और एथलेटिक्स टीम के लिए हुआ. वहीं राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में रोहित मोदी और राजीव मोदी ने शानदार जीत दर्ज कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया. कार्यक्रम के बाद अभिभावकों ने विद्यालय की प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, एमएचएम लैब, एफएलएन कक्ष, स्मार्ट क्लास और सांस्कृतिक कक्ष का भ्रमण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है