पंचायत जनप्रतिनिधियों ने किया एक्सपोजर विजिट
आरजीएसए के तहत तीन से आठ अगस्त तक गोवा में एक्सपोजर विजिट आयोजित कर पंचायत जन प्रतिनिधियों को पंचायत का अध्ययन कराया गया.
जयनगर. पंचायती राज विभाग की ओर से आरजीएसए के तहत तीन से आठ अगस्त तक गोवा में एक्सपोजर विजिट आयोजित कर पंचायत जन प्रतिनिधियों को पंचायत का अध्ययन कराया गया. विजिट में ककरचोली पंचायत के मुखिया राजकुमार यादव, डुमरडीहा के मुखिया कन्हाय यादव, नोडल ऑफिसर घंघरी अजीत कुमार सिंह शामिल थे. मुखिया श्री यादव ने बताया कि विजिट के दौरान स्वच्छता एवं हरित पंचायत, कर वसूली अधिकारी, उच्च शिक्षा व जागरूकता, सरकार व प्रशासन का सहयोग, पंचायतों को मजबूत बनाने, अधिकार व प्रोत्साहन, पर्यटन स्थल के माध्यम से पंचायतों की आर्थिक मजबूती का अध्ययन किया गया. कहा कि गोवा की पंचायत व्यवस्था, स्वच्छता, वित्तीय आत्मनिर्भरता व जन सहभागिता एक उत्कृष्ट उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
