पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन, उमड़े ग्रामीण

उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर प्रखंड के तेतरौन, गडगी, कटिया, घरौंजा व गोहाल में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | September 20, 2025 8:59 PM

जयनगर. उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर प्रखंड के तेतरौन, गडगी, कटिया, घरौंजा व गोहाल में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का निरीक्षण बीडीओ गौतम कुमार व सीओ सारांश जैन ने किया. उन्होंने विभिन्न पंचायतोंं का दौरा कर परिसंपत्तियों का वितरण किया. वहीं स्टॉल का निरीक्षण किया. शिविर में लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. वहीं जनवितरण प्रणाली, शिक्षा विभाग, बाल विकास, चिकित्सा, पशुधन, मनरेगा, आवास आदि योजनाओं के स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान जॉब कार्ड का वितरण किया गया. अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कराया गया. पीडीएस के तहत राशन कार्ड, धोती साडी आदि का वितरण किया गया. समाज कल्याण विभाग की ओर से सावित्रीबाई फूले योजना के तहत गोद भराई रस्म की गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन, मलेरिया आदि की जांच कर दवा का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है