वेंडर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत डीवीसी केटीपीएस टेक्निकल बिल्डिंग सभागार में वेंडर जागरूकता बैठक हुई.
प्रतिनिधि जयनगर. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत डीवीसी केटीपीएस टेक्निकल बिल्डिंग सभागार में वेंडर जागरूकता बैठक हुई. बैठक की शुरुआत वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर ने की. बैठक के दौरान उपस्थित लोगों को श्री ठाकुर ने सतर्कता जागरूकता की शपथ दिलायी. अपने संबोधन में उन्होंने सतर्कता, पारदर्शिता व नैतिक मूल्यों के महत्व पर प्रकाश डाला. वहीं वेंडर प्रणाली में आने वाली सामान्य चुनौतियों पर चर्चा करते हुए बताया कि ईमानदारी व दक्षता के माध्यम से इन्हें कैसे दूर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम डीवीसी के मिशन, पावरिंग प्रोग्रेश टू गेदर के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. मिशन तभी साकार होता है जब डीवीसी अपने साझेदारों व उपभोक्ताओं के साथ मिलकर कार्य करता है. मौके पर महाप्रबंधक फेज टू मानस नस्कर, डीजीएम सिविल अजय कुमार, डीजीएम केबनिक, साव्य सांची मंडल, जितेंद्र कुमार, एपी लाल, सुभाष चंद्र, सुरज कुमार, विपिन दास, नवीन कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन सी एंड एम विभाग के पंकज कुमार झा तथा पीबीओ नवीन कुमार ने किया. सतर्कता की ली शपथ जयनगर. मेरा युवा भारत कोडरमा द्वारा प्रखंड के हिरोडीह स्थित स्मित क्लासेस में सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्मित थे. मौके पर विद्यार्थियों व शिक्षकों ने सतर्कता जागरूकता की शपथ लेते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में सर्तक व जागरूक रहेंगे तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभायेंगे. मौके पर समाजसेवी अरुण यादव, राजेश यादव, सन्नी राणा सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
