नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट विशुनपुर रोड की ओर से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
झुमरीतिलैया. श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट विशुनपुर रोड की ओर से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इसमें नेत्र, मधुमेह, बीपी आदि की जांच की गयी. शिविर में जांच के लिए 65 लोगों ने निबंधन कराया. उपचार नेत्र विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार, जेनरल फिजिशियन डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने किया. नेत्र जांच में गणपति प्रजापति, रेणु देवी व मनपुरन रवानी ने सहयोग किया. शिविर में 37 मरीजों की नेत्र जांच की गयी. इनमें आठ को चश्मा दिया गया. दिनेश प्रजापति ने 30 मरीजों की प्रयोगशाला जांच की. 26 मरीजोंं की मधुमेह व चार मरीजों की बीपी जांच की गयी. शिविर में राजेश प्रजापति, रंजीत कुमार, शिवम कुमार, शोभा कुमारी, चंदन कुमार, आनंद रवानी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
