वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन

समर्पण की ओर से सामुदायिक सशक्तीकरण परियोजना के तहत भोंडों में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 8, 2025 9:29 PM

कोडरमा. समर्पण की ओर से सामुदायिक सशक्तीकरण परियोजना के तहत भोंडों में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में ग्रामीण समूहों को बैंक से जुड़ने के फायदे, वित्तीय साक्षरता का महत्व, घरेलू बजट निर्माण, बचत, खर्चों पर नियंत्रण, आय में बढ़ोतरी, बैंकिंग लेनदेन, ऑनलाइन बैंकिंग प्रक्रिया, बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव, बीमा और पेंशन योजना से जुड़ने आदि विषयों पर जानकारी दी गयी. गांव के जल सहिया रेखा देवी ने कहा कि यह प्रशिक्षण गांव के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है. शिविर को सफल बनाने में समर्पण के नीलेश कुमार, राजेश कुमार, क्षेत्रीय कार्यकर्ता गुड़िया देवी, मरियन सोरेन, रवीना खातून, कौशल्या देवी, सीमा देवी, सोनिया खातून, रेशमी देवी, बसंती देवी, वार्ड सदस्य जमुनवा देवी, जल सहिया रेखा देवी आदि की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है