भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती पंचायत बंगाखालर में मां काली की पूजा के साथ दो दिवसीय मेले के समापन के बाद मंगलवार रात्रि को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | October 22, 2025 6:45 PM

डोमचांच. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती पंचायत बंगाखालर में मां काली की पूजा के साथ दो दिवसीय मेले के समापन के बाद मंगलवार रात्रि को भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन मुखिया शिवशंकर राय, ढाब थाना प्रभारी बमबम कुमार, पंसस रनिया देवी, पूर्व पंसस मनोज दास, समाजसेवी जितेंद्र यादव, पूजा समिति के अध्यक्ष कैलाश कुमार, सचिव अनिल कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष महादेव सिंह ने संयुक्त रूप से किया. भक्ति जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत नृत्य प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने और तालियां बजाने पर विवश कर दिया. पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. वहीं आयोजन को सफल बनाने वालों को सम्मानित भी किया गया. जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसी टीवी और पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आये. मौके पर समिति के पूर्व सचिव पवन कुमार पासवान, पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार राय, अशोक राय, संजय तुरी, भोला राय, घनश्याम राय, विश्वनाथ राय, रामकिशुन राय, समाजसेवी जितेंद्र कुमार यादव, पुजारी चिंतामणि राय, मुकेश तुरी, तुलसी कुमार, भोला कुमार, संजय राय, चौबे राय, उमेश राय, सुरेश राय, उपेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, अनिल मुर्मू, मनोज राय, विकास कुमार, घनश्याम कुमार, सिकंदर राय, दामोदर दास, पिंटू कुमार, नीरज कुमार, विक्रम कुमार, द्वारका राय, पुनीत कुमार, बलदेव राय, शंकर राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है