अखंड हरिकीर्तन का आयोजन
प्रखंड के इंदरवा पंचायत के नेरू नावाडीह में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया.
मंच पर महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज व अन्य. कोडरमा बाजार. प्रखंड के इंदरवा पंचायत के नेरू नावाडीह में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन से वातावरण साफ और स्वच्छ होता है, लोगों में धार्मिक चेतना का विकास होता है. मौके पर मुखिया उमा देवी, महेश यादव, उच्च विद्यालय इंदरवा देहाती के प्रधानाध्यापक डॉ सहदेव दास , होरिल यादव, देवेंद्र दास, अशोक चौधरी, बलराम यादव, संदीप शर्मा, चन्दन राणा, रंजीत यादव, सुनील यादव , मनोज यादव समेत भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. हिट एंड रन मामलों की हुई समीक्षा कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीसी ने हिट एंड रन के लम्बित मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने और पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि देने का निर्देश दिया. एनएचएआई को निर्देशित करते हुए डीसी ने घाटी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बने गड्ढों की समुचित मरम्मत करने, एनएचएआई सड़क के किनारे लगे सभी स्ट्रीट लाइट समय पर जले इस पर विशेष ध्यान रखने आदि का निर्देश दिया. नगर प्रशासक को झुमरी तिलैया शहर के सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को शिफ्ट करने, डीटीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
