सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का होगा भव्य आयोजन
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति केटीपीएस ने इस वर्ष 15वें वर्ष में प्रवेश किया.
जयनगर. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति केटीपीएस ने इस वर्ष 15वें वर्ष में प्रवेश किया. यहां पिछले 14 वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है. पूजा की शुरुआत वर्ष 2011 में पूर्व अध्यक्ष सुरेश यादव, भरत यादव, पोखराज राणा, बुलाकी यादव, सुखदेव यादव, ललित शर्मा, मनोज साव, राजू साव आदि ने की थी. लगातार सात वर्षों तक भाजपा नेता सुरेश यादव पूजा समिति के अध्यक्ष रहे उसके बाद चुनाव हुआ. इसमें युवा नेता अरुण यादव अध्यक्ष चुने गये. आठ वर्षों से इनकी अध्यक्षता में पूजा हो रही है. श्री यादव ने बताया कि इस वर्ष भी पूजा को भव्य व आकर्षक बनाने को लेकर पंडाल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. आसपास के ग्रामीणों से भी सहयोग लिया जा रहा है. यहां की पूजा और मेला में डुमरडीहा, चरकी पहरी, कंद्रपडीह, फोरलेन चौक, हडाही, चमगुदोखुर्द, सिंगारडीह, सोनपुरा, चुटियारो, बिगहा, करियावां, चक आदि गांव के लोग शामिल होते हैं. पूजनोत्सव को सफल बनाने मेंं जोर शोर से लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
