समारोह का आयोजन कर शिक्षकों को दी विदाई
प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक संजय वत्स व राजेश कुमार के सेवानिवृत्ति पर बुधवार को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
8कोडपी11 विदाई देते शिक्षक. प्रतिनिधि सतगावां . प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक शिक्षक संजय वत्स व राजेश कुमार के सेवानिवृत्ति पर बुधवार को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं के द्वारा स्वागत गान से की गयी. इस अवसर पर विभिन्न शिक्षकों ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधोपुर में लगातार 7 वर्ष व इस प्रखंड में 21 वर्षों तक संजय वत्स व राजेश कुमार ने अपनी सेवा दी है. शिक्षा विभाग के बीपीओ अशोक उपाध्याय ने कहा कि वे विद्यालय के बच्चों के विकास में इनका योगदान सराहनीय रहा है. वहीं अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शिवशंकर राजक ने कहा कि शिक्षा जगत में संजय वत्स व राजेश कुमार की एक विशेष पहचान है. उनका क्रियाकलाप बच्चों एवं शिक्षकों को चिरस्मरणीय रहेगा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव रविकांत रवि ने कहा कि योगदान एवं सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन अपने कार्यकाल में इन्होंने जिस तरह बेहतर प्रदर्शन किया वह हमेशा अनुकरणीय है. माधोपुर मुखिया मनोरमा देवी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं. मौके पर संकुल के विभिन्न शिक्षकों द्वारा उन्हें शॉल, बुके एवं कलम देकर सम्मानित किया. संचालन सुभाष चंद्र ने किया. मौके पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ संगठन कार्यालय सचिव सत्यदेव प्रसाद, सेवानिवृत शिक्षक टेकनारायण यादव, रामस्नेही सिंह, महेंद्र प्रसाद, राजेंद्र पांडेय, पूर्व मुखिया सुनील सिंह, सुधीर सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, अनिल कुमार, प्रमोद सिंह, रीना यादव, नगीना कुमारी, गोरेलाल यादव, रंजीत कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य शिक्षक व स्कूली बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
