..अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त

गझंडी निवासी दिलीप यादव को तिलैया बस्ती से गझंडी जाने वाली सड़क पर बाइक पर लदे 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

By VIKASH NATH | October 30, 2025 5:10 PM

झुमरीतिलैया. पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत हथुआ धारण गझंडी निवासी दिलीप यादव को तिलैया बस्ती से गझंडी जाने वाली सड़क पर बाइक पर लदे 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि दिलीप यादव व सुनील यादव द्वारा धान के खेत में अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब के भंडारण कर तिलैया के साथ साथ नवादा, रजौली के लिए जेएच12वाई-0537 से परिवहन किया जाता है. गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े गये दिलीप यादव ने बताया कि वह सुनील यादव के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करता है. इस संबंध में तिलैया कांड संख्या 336/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर ली है. ..पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का भव्य स्वागत चंदवारा. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव तिलैया डैम स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया. लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें शिक्षा कृषि, रोजगार एवं डीवीसी विस्थापितों के सवाल शामिल था. श्री यादव ने उन्हें समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर पूर्व पंसस महेश वर्मा, कांटी के पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद, झारखंड आंदोलनकारी अनिल प्रसाद वर्णवाल, युवा नेता सुधाकर यादव, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर भारती, उपाध्यक्ष उमेश यादव पहलवान, वासुदेव यादव, होरिल यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है