मुखिया की अनुशंसा पर 50 लोगों को केटीपीएस में काम पर रखने पर सहमति

केटीपीएस के विस्थापित, प्रभावित पंचायतों के मुखिया ने डीवीसी प्रबंधन के साथ बैठक की.

By ANUJ SINGH | August 12, 2025 8:39 PM

जयनगर. केटीपीएस के विस्थापित, प्रभावित पंचायतों के मुखिया ने डीवीसी प्रबंधन के साथ बैठक की. अध्यक्षता मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्यामदेव यादव ने की. मुख्य अतिथि प्रभारी डीजीएम सह सीएसआर हेड सुखमय नायक मौजूद थे. बैठक में प्रत्येक मुखिया की अनुशंसा पर 50 लोगों को केटीपीएस में काम पर रखने पर सहमति बनी. वहीं पंचायतों में विकास के लिए मॉडल विवाह भवन व ई-लाइब्रेरी खोलने पर सहमति बनी. बैठक में जानकारी दी गयी कि गत वर्ष प्रत्येक मुखिया ने अपने-अपने पंचायत से दो-दो योजनाएं दी थी. योजनाओं का स्वीकृति मिल गयी है. अब टेंडर की प्रक्रिया में जायेगी. मुखिया संघ ने कहा कि यदि कामगारों से 12 घंटे काम लिया जायेगा, तो उन्हें डबल हाजिरी देनी होगी. श्री नायक ने इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही. मौके पर बिरसोडीह के मुखिया वीरेंद्र यादव, हीरोडीह की मुखिया संगीता देवी, कंद्रपडीह की मुखिया संजय साव, पिपराडीह मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार, तमाय मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, करियावां मुखिया प्रतिनिधि बाला लखेंद्र पासवान, रामलखन यादव, शमशुल अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है