समाहरणालय सभागार में एनसीओआरडी की बैठक
बाल केंद्रित स्थानों के पास तंबाकू उत्पाद की बिक्री न हो,: उपायुक्त
By DEEPESH KUMAR |
May 29, 2025 8:45 PM
बाल केंद्रित स्थानों के पास तंबाकू उत्पाद की बिक्री न हो,: उपायुक्त
...
कोडरमा. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा की. तथा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ उठाये गये कदमों की प्रगति पर चर्चा की और संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ऋतुराज ने सभी विभागों को मिल कर नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास पर बल दिया. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी व सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि बाल केंद्रित स्थान जैसे विद्यालय, कोचिंग संस्थान, कला केंद्र, क्रीड़ा केंद्र आदि के पास तंबाकू व बीड़ी बेचने वाले दुकानों का 100 मीटर दूरी बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी स्कूल व कॉलेज में तंबाकू एवं बीड़ी सेवन के कुप्रभाव का व्यापक प्रचार प्रसार करें. बैठक में एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, प्रभारी सामान्य शाखा प्रभारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है