नहाय खाय आज, बाजार में बढ़ी चहल पहल

भगवान सूर्य और छठी मईया की आराधना का चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है.

By VIKASH NATH | October 24, 2025 8:32 PM

प्रतिनिधि

जयनगर. भगवान सूर्य और छठी मईया की आराधना का चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है. व्रतियों ने परंपरानुसार स्नान कर अरवा चावल, लौकी की सब्जी और गुड़ से बनी खीर का प्रसाद ग्रहण कर पर्व की शुरुआत की. प्रखंड में छठ पर्व को लेकर भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है. रविवार को खरना पूजन होगा, जबकि सोमवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को और मंगलवार की सुबह उदित भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित कर पर्व का समापन होगा. छठ को लेकर बाजारों में भारी चहल-पहल देखने को मिल रही है. श्रद्धालु सूप, दौरा, बांस की टोकरी, नारियल, फल-सब्जी और पूजा सामग्री की खरीदारी में व्यस्त हैं. वहीं महिलाएं व्रत की कठिन साधना के लिए पूरी निष्ठा से तैयारियों में जुटी हैं. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में छठ समितियों और स्थानीय क्लबों द्वारा घाटों की सफाई और समतलीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि छठ केवल पूजा नहीं, बल्कि आस्था, अनुशासन और एकता का प्रतीक पर्व है.

घंघरी छठ मेला का उदघाटन आज

प्रखंड के घंघरी छठ घाट पर आयोजित मेला का उदघाटन 25 अक्तूबर को सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी. यहां आयोजित मेला में 30 को वाराणसी के ब्राह्मणों की टीम द्वारा गंगा आरती होगी, जबकि 2 नवंबर को रात्रि जागरण तथा 3 नवंबर को मूर्ति विसर्जन और भव्य भंडारा के साथ पूजनोत्सव का समापन होगा. उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है