profilePicture

12वीं विज्ञान में मुस्कान व वाणिज्य में अनमोल जिला टॉपर

झारखंड बोर्ड 12वीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय में जिले के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

By DEEPESH KUMAR | May 31, 2025 8:23 PM
12वीं विज्ञान में मुस्कान व वाणिज्य में अनमोल जिला टॉपर

झारखंड बोर्ड 12वीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय में जिले के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन विज्ञान संकाय में स्टेट टॉप टेन में जिले की दो छात्राओं ने बनाई जगह वरीय संवाददाता, कोडरमा. झारखंड बोर्ड 12वीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया़ जारी परिणाम के अनुसार कोडरमा जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है़ विज्ञान संकाय में तो यहां की दो छात्राओं ने स्टेट टॉप टेन में जगह बनायी है. वहीं वाणिज्य संकाय में भी बच्चों ने बेहतर किया है़ जारी परिणाम के अनुसार 12वीं विज्ञान में डोमचांच के मसमोहना की रहने वाली मुस्कान कुमारी जिला टॉपर बनी है़ मुस्कान स्टेट टॉप टेन की सूची में आठवें स्थान पर है़ उसने अपग्रेडेड हाई स्कूल मसमोहना डोमचांच से परीक्षा देकर 469 कुल 93.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है, वहीं जिले में दूसरे स्थान पर डोमचांच की ही छात्रा सृष्टि सजल रही है़ इंटर कालेज डोमचांच की छात्रा सृष्टि ने 468 कुल 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट टॉप टेन में नौंवे स्थान पर जगह बनायी है़ विज्ञान संकाय में जिले में तीसरे स्थान पर मरकच्चो की मनिका कुमारी रही है. प्रोजेक्ट प्लस टू हाईस्कूल देवीपुर मरकच्चो की छात्रा मनिका को 466 कुल 93.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. 12वीं वाणिज्य संकाय की बात करें तो जिला टॉपर बनने का गौरव अनमोल केसरी को मिला है. आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया के छात्र अनमोल को 460 कुल 92 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि जिले में दूसरे स्थान पर रही रैंसी कश्यप सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया को 459 कुल 91.8 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर रही पलक कुमारी आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया को 456 कुल 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. वाणिज्य संकाय : आरएलएसवाई कॉलेज के आठ विद्यार्थी टॉप टेन में 12वीं वाणिज्य संकाय के परिणाम में आरएलएसवाई इंटर कॉलेज का फिर शानदार प्रदर्शन रहा है़ घोषित जिला टॉप-10 रैंकिंग में से 8 स्थान अकेले इस कॉलेज के छात्रों ने प्राप्त किया है़ यह कॉलेज लगातार पिछले चार वर्षों से जिले में इंटर वाणिज्य टॉपर दे रहा है़ मजदूर की बेटी स्टेट टॉप टेन में, बनी जिला टॉपर डोमचांच. प्रखंड के अपग्रेड प्लस टू हाईस्कूल मसमोहना की छात्रा मुस्कान कुमारी (पिता कामदेव सिंह) ने विज्ञान संकाय में पूरे झारखंड में आठवां स्थान प्राप्त किया है. मुस्कान ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि उसने झुमरीतिलैया में एक कोचिंग कर परीक्षा की तैयारी की थी. उसने इस सफलता का श्रेय माता अनिता देवी, आकाश सर, रंजीत सर, बालदेव सर, रोहित सर को दिया है. मुस्कान ने बताया कि आगे की पढ़ाई बीएससी लेकर करेगी. आगे चल कर इंजीनियर बनना चाहती है. मुस्कान ने बताया कि वह झुमरीतिलैया में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करती थी. पिता लुधियाना के एक अंगड़िया में मजदूरी करते हैं. उसने बताया कि मेरी बड़ी बहन संतोषी कुमारी ने भी 12वीं में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण बड़ी बहन ट्यूशन पढ़ाती है. मुस्कान की सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजनाथ प्रसाद यादव, जितेंद्र कुमार, रामु साव, संजय सिंह, भीम शंकर, किशोर कुमार, राकेश कुमार, अजीत कुमार सेन आदि ने बधाई दी है़ डॉक्टर बनना चाहती है श्रृष्टि सेजल डोमचांच. इंटर महाविद्यालय डोमचांच की छात्रा श्रृष्टि सेजल ने विज्ञान संकाय में पूरे झारखंड में 9वां स्थान प्राप्त कर पूरे जिले के साथ-साथ डोमचांच प्रखंड का नाम रौशन किया है. श्रृष्टि सेजल ने सफलता का श्रेय नीरज सर सहित अपनी माता गायत्री देवी व पिता संतोष वर्णवाल को दिया है. उसने बताया कि वह पटना में ही पढ़ाई करती थी और आगे की पढ़ाई भी पटना में रह कर नीट की तैयारी करेगी. वह मेडिकल में जाना चाहती है. वह डॉक्टर बन कर क्षेत्र में सेवा करना चाहती है. उसने बताया कि मेरे पिता संतोष कुमार वर्णवाल व्यवसाय करते हैं, जबकि माता गायत्री देवी गृहिणी है. डॉक्टर बनने की इच्छा रखती है थर्ड टॉपर मनिका मरकच्चो. इंटरमीडिएट विज्ञान की परीक्षा में महुगाई पंचायत के सिमराटांड़ निवासी भोला यादव की पुत्री मनिका कुमारी ने 466 अंक लाकर पूरे जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है़ मनिका परियोजना उच्च विद्यालय देवीपुर की छात्रा है़ अपनी इस सफलता पर मनिका ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि उसका सपना आगे चल कर डॉक्टर बन कर देश की सेवा करने की है. मनिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और मित्रों को दिया है. मनिका की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य न्यूटन कुमार, विजय कुमार यादव, अनिल कुमार, राजेश राम, रविकुमार, बसंत यादव संजू भारती आदि ने बधाई देते हुए उनके भविष्य के सफलता की कामना की है. पिता को खोया, मां और दीदी ने थामा हाथ, अब जिला टॉपर बना अनमोल इंटर वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम में आरएलएसवाई कॉलेज, झुमरी तिलैया के छात्र अनमोल केसरी ने 460 अंक के साथ जिला टॉपर बना है़ इस सफलता के पीछे छिपी कहानी सिर्फ अंक की नहीं, संघर्ष, मां का त्याग और बहन के समर्पण की मिसाल है. अनमोल के पिता नरेश केसरी का वर्ष 2015 में निधन हो गया था, उस वक्त अनमोल महज आठ वर्ष का था. पिता के गुजर जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी मां मालती देवी पर आ गयी. ताराटांड़ निवासी अनमोल के परिवार में दो बहनें और एक भाई है. अनमोल सबसे छोटा है और एक बहन की शादी हो चुकी है. मां ने सिलाई का काम करके घर और बच्चों की पढ़ाई का खर्च संभाला. वहीं, अनमोल की बड़ी बहन ने स्कूल में पढ़ाने के साथ ट्यूशन पढ़ा कर भाई की पढ़ाई में हर मोड़ पर साथ दिया. अनमोल ने बताया कि मुझे 95% अंक आने की उम्मीद थी, लेकिन नंबर थोड़े कम आये, फिर भी मां ने हमेशा कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती. कॉलेज में पढ़ाया गया हर विषय घर पर रिवीजन करता था. कोचिंग भी की और स्व अध्ययन को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी. भविष्य में सीएमए बनने की इच्छा रखने वाले अनमोल ने बताया कि उसने इसकी तैयारी 12वीं की परीक्षा के तुरंत बाद ही शुरू कर दी है. अपनी सफलता का श्रेय अनमोल ने कॉलेज के शिक्षकों अभिषेक रंजन और रंजीत वर्मा, मां और दीदी को दिया. ट्यूशन नहीं लिया, फिर भी बनीं जिला की सेकेंड टॉपर वाणिज्य संकाय में सीएच 2 उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया की छात्रा रेंसी कश्यप निवासी विद्यापुरी ने 459 अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, परिवार और पूरे इलाके का नाम रौशन किया है़ रेंसी ने बताया कि उसने कोई ट्यूशन नहीं लिया, केवल नियमित रूप से स्कूल गयी और घर पर खुद से पढ़ाई की. निरंतर मेहनत और नियमितता ही सफलता की असली चाबी है़ रेंसी ने कहा कि वह कोई उम्मीद नहीं रखती, बस मेहनत करती है़ उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रंजीत कश्यप जो एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं, मां शीला देवी , भाई-बहनों और ईश्वर को दिया़ वह कहती है मुझे हर कदम पर अपने परिवार का साथ मिला, जिसने हर परिस्थिति में मेरा हौसला बनाये रखा़ रेंसी तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है़ वह बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहती है़ कोरोना में पिता को खोया, मां ने थामी सिलाई मशीन अब जिला में तीसरा स्थान पाया वाणिज्य संकाय की परीक्षा में आरएलएसवाई कॉलेज, झुमरीतिलैया की छात्रा पलक कुमारी ने 456 अंकों के साथ जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है़ मगर इस सफलता की कहानी सिर्फ परीक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक बेटी की जिद और मां की ममता की मिसाल है. ताराटांड़ निवासी पलक कुमारी के पिता राजेश कुमार का वर्ष 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया था़ उस समय पलक मात्र 15 वर्ष की थी. पिता के असमय चले जाने के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी मां सीमा देवी पर आ गयी. पलक के परिवार में दो भाई और एक बहन हैं और वह परिवार में दूसरे नंबर पर है. पलक बताती है मां हमेशा कहती थी कि तुम सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दो, बाकी खर्च की चिंता मत करो़ सीमित संसाधनों में मां ने सिलाई कर बेटी की पढ़ाई जारी रखी़ उम्मीद थी कि नंबर और अच्छे आयेंगे, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि जिला टॉप-3 में नाम आयेगा़ उसने अपनी सफलता का श्रेय मां, भाई, कॉलेज के शिक्षक अभिषेक रंजन रंजीत वर्मा, और घरवालों के हौसले को दिया़ पलक ने बताया कि उसने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है और आधा सिलेबस पूरा भी हो चुका है. वह चाहती है कि जैसे मां ने कभी हार नहीं मानी, वैसे ही वे भी आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मसम्मान की मिसाल बने. जैक 12वीं विज्ञान में कोडरमा जिला टॉप 10 1. मुस्कान कुमारी अपग्रेडेड हाई स्कूल मसमोहना डोमचांच : 469 2. सृष्टि सजल, इंटर कालेज डोमचांच : 468 3. मनिका कुमारी, प्रोजेक्ट प्लस टू हाईस्कूल देवीपुर मरकच्चो : 466 4. ऋषि राज, इंटर कालेज डोमचांच : 464 5. आशीष कुमार, अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल कोडरमा : 463 6. सुमित कुमार,अपग्रेडेड प्लस टू हाईस्कूल डूमरडीहा : 461 7. प्रिंस कुमार, आरएमएमएम प्लस टू हाईस्कूल चंदवारा : 460 8. अनुप्रिया वर्मा, प्रोजेक्ट प्लस टू हाईस्कूल देवीपुर मरकच्चो : 459 9. रोहित कुमार, कामर्स इंटर कालेज झुमरीतिलैया : 455 10. पप्पू यादव, आरएलएसवाई इंटर कालेज झुमरीतिलैया : 454 जैक 12वीं वाणिज्य में कोडरमा जिला टॉप 10 1. अनमोल केसरी, आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया : 460 2. रैंसी कश्यप, सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया : 459 3. पलक कुमारी, आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया : 456 4. ऋषि कुमार, आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया : 453 5. पलक कुमारी, आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया : 452 6. श्रेया कुमारी, आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया : 449 7. दिव्यम कुमार, आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया : 447 8. गीतांजलि सिन्हा, सीएच प्लस टू हाईस्कूल झुमरीतिलैया : 442 9. माही सिंह, आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया : 437 10. सौम्या केसरी, आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया : 436

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version