डीसी से मिले विधायक, बिजली बिल में बढ़ोतरी की शिकायत
बिजली बिल में हो रही बढ़ोतरी से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में उपायुक्त ऋतुराज से मुलाकात की.
जयनगर. परसाबाद में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली बिल में हो रही बढ़ोतरी से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में उपायुक्त ऋतुराज से मुलाकात की. ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिल अत्यधिक आने लगी है, जो उनकी वास्तविक खपत से मेल नहीं खा रही है. विधायक ने समस्या को गंभीर बताते हुए उपायुक्त से अविलंब जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के नाम पर लूटा जा रहा है, जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. विधायक ने कहा कि सिर्फ स्मार्ट मीटर लगाकर देने से नहीं होगा. विभाग को सारी चीजों को स्मार्ट करना होगा. उन्होंने कहा कि स्मार्ट करना है, तो समय पर बिजली ट्रांसफार्मर, 24 घंटे में कम से कम 22 घंटे बिजली देने, सभी जर्जर तार के बदलाव हो. उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि प्राप्त आवेदनों की जांच की जा रही है. 12 अगस्त को इसका निदान किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करेंगे. मौके पर आशीष गुप्ता, रवि चौधरी, दिलीप गुप्ता, मनोज मोदी, मनोज कसेरा, पीयूष मोदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
