जैन समाज ने किया महावंदना ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित

जैन समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम में सम्मेद शिखर की पैदल बंदना कराने वाले महावंदना ग्रुप के 40 सदस्यों को सम्मानित किया गया.

By VIKASH NATH | November 5, 2025 6:22 PM

5कोडपी18 सम्मानित सदस्य. 5कोडपी19 कार्यक्रम में शामिल महिलाएं. प्रतिनिधि झुमरीतिलैया. जैन समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम में सम्मेद शिखर की पैदल बंदना कराने वाले महावंदना ग्रुप के 40 सदस्यों को सम्मानित किया गया. समाज के पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया एवं सभी को साफा पहनाकर अंग वस्त्र देकर तिलक लगाया गया. समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी ने युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अद्भुत एवं ऐतिहासिक कार्य था. 251 बुजुर्ग महिला पुरुष को झारखंड के सबसे ऊंचे पहाड़ जैन धर्म का सर्वोच्च तीर्थ सम्मेद शिखर पर्वत के 27 किलोमीटर पर्वत की पैदल वंदना कराना एक कठिन कार्य है, परंतु समाज के युवाओं ने इसका बीड़ा उठाया और एक कठिन कार्य को संपन्न किया. युवा ही धर्म संस्कृति को आगे बढ़ा सकते हैं. निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि बुजुर्ग हमारे माता-पिता के समान हैं, वृद्धावस्था में उन्हें तीर्थ की यात्रा कराना सबसे बड़ा पुण्य और धर्म का कार्य है. महावंदना ग्रुप के फाउंडर युवा साथी लोकेश जैन पाटोदी, सुमित सेठी, रौनक कासलीवाल ने कहा कि जैन धर्म में कहा गया है की सम्मेद शिखर की एक बार भाव सहित वंदना करने पर मनुष्य को नरक गति नहीं मिलती है. समाज के उप मंत्री राज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला भंडारी, सुनील जैन सेठी, पूर्व अध्यक्ष जय कुमार गंगवाल, ललित सेठी, सुशील छाबड़ा, सुरेश झाझंरी, किशोर जैन पांडया, प्रदीप छाबड़ा, सुरेश जैन पांडया, सुरेश सेठी, कमल सेठी, सुनील छाबड़ा, महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी, मंत्री आशा गंगवाल, पंडित अभिषेक शास्त्री ने युवाओं के इस अद्भुत धार्मिक कार्य की सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव छाबड़ा, आनंद पांड्या, अमित गंगवाल, अमित सेठी, संजय ठोलया ,मनीष गंगवाल, प्रशम सेठी, कुणाल ठोल्या, ज्योति पहाड़िया, नेहा गंगवाल का सहयोग प्राप्त हुआ. उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन व राजकुमार अजमेरा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है