रबीउल अव्वल को लेकर मदरसा अहमदिया में बैठक
प्रखंड मुख्यालय स्थित मदरसा अहमदिया में रबीउल अव्वल के पाक माह को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता हाजी सरकार अहमद ने की.
जयनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित मदरसा अहमदिया में रबीउल अव्वल के पाक माह को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता हाजी सरकार अहमद ने की. बैठक में रबीउल अव्वल के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी, महफिल-ए-मिलाद, नातिया मुशायरा, कुरानखानी और तालीमी व इस्लाही कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. यह भी तय किया गया कि मुहल्ले में मिलादे मुस्तफा का आयोजन होगा, ताकि हजरत मोहम्मद की जिंदगी और उनकी शिक्षाओं से लोग वाकिफ हों. बैठक में मौलाना इखलास अहमद ने कहा रबीउल अव्वल वह माह है, जिसमें सारी कायनात को रहमतों का सरदार मिल. अल्लाह ताला ने हमें अपने प्यारे हबीब की सीरत से रोशन किया. सीरत-ए-तय्यबा सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं, बल्कि पूरी इंसानियत के लिए रहनुमाई का रास्ता है. मुखिया कौशर खान ने लोगों से अपील की कि जुलूस और सभी धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करते वक्त तर्ज-ए-अमल ऐसा हो जिससे इस्लाम का असल पैग़ाम अमन और रहमत लोगों तक पहुंचे. समाजसेवी अरमान खान ने कहा कि जुलूस के दौरान नबी-ए-पाक की नात पढ़ी जाये. फिजूलखर्ची से परहेज किया जाये. मौके पर मौलाना नसीम अहमद, मौलाना शाहनवाज, अब्दुल हफीज खान, जियाउल मुस्तफा, सलीम खान, कलीम खान, आबिद हुसैन, बॉक्सर खान, फिरोज हयात खान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
