सुहागिनों ने की अमर सुहाग की कामना
जिले में उत्साह के साथ की गयी वट सावित्री की पूजा
आस्था. जिले में उत्साह के साथ की गयी वट सावित्री की पूजा
कोडरमा बाजार. वट सावित्री की पूजा सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में श्रद्धा और भक्ति के साथ की गयी. सुहागिन महिलाओं ने सोलह शृंगार कर फल नैवेद्य और पूजन सामग्री से वट वृक्ष की पूजा की. वट वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध कर अमर सुहाग की कामना की. जिला मुख्यालय स्थित थाना परिसर, ध्वजाधारी धाम, दूधिमाटी, पुरनानगर, कमयडीह, अनंतडीह, इंदरवा, लोकाई, झुमरी तिलैया समेत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित वट वृक्ष के समीप सोमवार को सुहागिन महिलाओं की भीड़ देखी गयी. महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा और रक्षा सूत्र बांधने के उपरांत पुरोहितों से वट सावित्री कथा सुनी और ईश्वर से सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की.पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा
सतगावां. प्रखंड में सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री व्रत रखा. सामूहिक रूप से वट वृक्ष की पूजा की. प्रखंड के मरचोई, खुट्टा, बासोडीह, समलडीह, इटाय, नासरगंज, खैराकला, माधोपुर, राजाबर, कोठियार, अम्बाबाद में महिलाओं ने सामूहिक रूप से बरगद के पेड़ की पूजा अर्चना की. सुबह से ही महिलाओं का मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. महिलाओं ने देवी-देवताओं के दर्शन करने के पश्चात सामूहिक रूप से वट वृक्ष की पूजा की और पति की लंबी आयु की प्रार्थना की. पंडितों ने विधि विधान से पूजा संपन्न करायी. शाम को व्रत के समापन के बाद अन्न ग्रहण किया. वट सावित्री व्रत को लेकर नव विवाहिताओं में खासा उत्साह देखा गया. महिलाएं सजधज कर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंची थीं. खुट्टा के विभिन्न क्षेत्रों की ज्योति कुमारी, रिया कुमारी, ममता कुमारी, नेहा कुमारी, आरती कुमारी, रेखा कुमारी, मुनमुन कुमारी, कोमल कुमारी ने पहली बार वट-सावित्री का व्रत रखा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
