बीआर इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रम
बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया.
कोडरमा बाजार. बीआर इंटरनेशनल स्कूल चाराडीह में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया. ध्वजारोहण विद्यालय की प्राचार्या डॉ राखी कुमारी शर्मा व निदेशक ओपी राय ने संयुक्त रूप से किया. अतिथियों में उद्योग विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, विहिप के अरविंद सिंह, अजय वर्मा, मनोज चंद्रवंशी, समाजसेवी मनोज कुमार साव थे. विद्यालय के निदेशक ओम प्रकाश राय ने कहा कि आज का दिन केवल जश्न मनाने का नहीं, बल्कि अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का है. शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे हम एक सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं. प्राचार्या डॉ राखी शर्मा ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं. इसके पीछे वीरों का त्याग, बलिदान और संघर्ष है. यहां बच्चों ने परेड कर तिरंगे को सलामी दी. छात्रों ने भाषण प्रस्तुत किये. इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम बच्चों ने पेश किये. मौके पर उप-प्रधानाचार्य नवल किशोर आनंद, प्रशासक सुनील कुमार, शिक्षक नागेन्द्र कुमार सिंह, तबारक अंसारी, केदार कुमार, बिनोद कुमार सिंह, चंदन कुमार गुप्ता, राजेन्द्र कुमार, अजय कुमार राणा, अभिषेक प्रधान, सोनू कुमार, अमित कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार, शिवम सिंह, रौशन कुमार, विकास कुमार, अनुप कुमार, अजय कुमार यादव, रॉकी सिंह के अलावा शिक्षिका इंद्रमणि कुमारी, रूपा गुप्ता, आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, संध्या कुमारी, प्रियंका सलूजा, शाहिस्ता परवीन, सुनीता कुमारी, जया लक्ष्मी, कामना सिन्हा, नीतू कुमारी, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे. समारोह में मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
