श्री राणीसती दादी जी के जन्मोत्सव पर मंगल पाठ

श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर महाराणा प्रताप चौक के समीप श्रीराणी सती मंदिर के तत्वावधान में श्री राणीसती दादी जी के जन्मोत्सव को लेकर मंगल पाठ, सिंदूर खेला एवं महाआरती का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | November 12, 2025 7:26 PM

प्रतिनिधि

झुमरीतिलैया. श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर महाराणा प्रताप चौक के समीप श्रीराणी सती मंदिर के तत्वावधान में श्री राणीसती दादी जी के जन्मोत्सव को लेकर मंगल पाठ, सिंदूर खेला एवं महाआरती का आयोजन किया गया. राजस्थानी वेशभूषा में महिलाएं मंगलपाठ में शामिल हुई. इस अवसर पर दादी जी का अलौकिक श्रृंगार, 56 भोग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में चार घंटे तक चले मंगल पाठ में श्री राणीसती दादी जी जन्म से लेकर शिक्षा दीक्षा शादी से लेकर युद्ध तक के प्रसंगों का गुणगान किया गया. इस अवसर पर मंगल भवन व अमंगलहारी नारायणी तेरो … जय दादी के नारों से मंदिर परिसर गुजायमान होता रहा. मंगसीर महोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को सजाया एवं संवारा गया. महोत्सव में मीरा खाटुवाला, शालु चौधरी, अंजुला खाटुवाला, मीना हिसारिया, आशा दारूका, कविता माहेश्वरी, पूनम टिबेडवाल, रेखा कंदोई, सुमन सर्राफ, सारिका केडिया, रश्मिी लडढा, अंजु लडढा, वीणा केडिया, अलका खाटुवाला, अनिता चौधरी, पुनम टिबडेवाल, मीना हिसारिया, सीमा चौधरी, कुसुम चौधरी, पूजा संघई, नीतू बगडिया, खुशबू केडिया, सुधा चौधरी, मीना चौधरी, सुनीता गुटगुटिया, रश्मिी लडढा, लता तुलास्यान, दीपाली भदानी, नीतू अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, पूजा संघई, सरस्वती फतेहसरिया, रूचि लडढा, काली मेहता, कविता चौधरी, सुच्ची लडढा, रीचा खाटुवाला, रूकमनी जोशी, प्रदीप खाटुवाला, अनुप खाटुवाला, रंजीत चौधरी, अमित गुप्ता, संजय खेमानी, अरविन्द चौधरी, चन्द्रशेखर जोशी, काली मेहता, अभय पाठक, मनोज लडढा आदि शामिल थे. गुरूवार को मंदिर परिसर में सुबह 4 बजे मंगला आरती, पाटा पूजा का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है