राशन दुकान की आड़ में बेच रहा था शराब, गिरफ्तार

तिलैया पुलिस ने गझंडी रोड में की छापामारी

By Akarsh Aniket | November 19, 2025 10:36 PM

तिलैया पुलिस ने गझंडी रोड में की छापामारी

कोडरमा. पुलिस ने राशन दुकान में महुआ शराब बेचने के मामले में कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजु प्रसाद वर्मा पिता स्व. दामोदर महतो निवासी गुमो बरवाडीह के रूप में हुई है. पुलिस ने दुकान से प्लास्टिक के छह जरकीन में रखा हुआ 24 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. बताया जाता है कि एसपी अनुदीप सिंह को सूचना मिली थी कि गुमो बरवाडीह निवासी राजू प्रसाद वर्मा गझंडी रोड में संचालित अपने राशन की दुकान में अवैध महुआ शराब की बिक्री करता है. सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त दुकान में छापामारी की. इस दौरान 24 लीटर महुआ देशी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तिलैया थाना अंतर्गत बेलाटांड के रहने वाले उमेश यादव से शराब लेकर बेचता था. इस संबंध में तिलैया थाना कांड संख्या 350/25 दर्ज किया गया है. छापामारी दल में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक महादेव पांडेय व पुलिस बल शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है