ग्रिजली कॉलेज में याद किये गये मेजर ध्यानचंद
ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आइक्यूएसी के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद याद किये गये.
कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आइक्यूएसी के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद याद किये गये. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मृदुला भगत समेत सहायक प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने ध्यानचंद जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. प्राचार्या डॉ मृदुला कुमारी भगत ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने राष्ट्रीय खेल हॉकी में ऐतिहासिक योगदान दिया. उनका जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद आवश्यक होता है. मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ पवन, सौरभ शर्मा, मनीष कुमार सिन्हा, डॉ पूजा कुमारी, डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, चुन्नू कुमार एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, सुधीर कुमार साव, आलम मुख्तार, विवेक कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ मनीष कुमार पासवान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
