फेसबुक पर हुआ प्यार, असम से पहुंची शादीशुदा महिला
महिला को पहले से है एक बच्चा, तिलैया का रहने वाला है युवक
महिला को पहले से है एक बच्चा, तिलैया का रहने वाला है युवक प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया. कहते हैं प्यार में न उम्र देखी जाती है न रिश्ते, न समाज और न ही दूरियां. ऐसा ही एक मामला शहर में प्रकाश में आया है. यहां फेसबुक के जरिए महज 2 महीने का प्यार कथित तौर पर शादी में बदल गया और पहले से शादी शुदा असम निवासी महिला अपने बच्चे को लेकर नये पति के पास तिलैया पहुंच गई. हालांकि, यहां लड़के के घर वालों के द्वारा अपनाये जाने से इंकार करने के बाद दोनों युगल थाना पहुंच गये. यह पूरा मामला बुधवार को चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के अनुसार असनाबाद छठ तालाब रोड निवासी अजय सिंह के पुत्र रौनक कुमार की दोस्ती महज 2 महीने पहले असम के गुवाहाटी में रहने वाली शादीशुदा राखी सावरा (पिता डीलों सांवरा) से हुई. इसके बाद युवक कोडरमा से इसी महीने 8 नवंबर को गुवाहाटी पहुंचा और कामाख्या मंदिर में उस लड़की से कथित तौर पर शादी कर ली. शादी के बाद वह वापस कोडरमा आ गया. उसके बाद 2 दिन पूर्व प्रेमिका भी अपने बच्चे के साथ कोडरमा आ गयी. हालांकि, लड़का जब महिला को लेकर घर पहुंचा और परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो वे अपनाने का तैयार नहीं हुए. ऐसे में युवक व महिला थाना पहुंच गए. बाद में युवक की मां भी थाना पहुंची. युवक की मां रानी देवी ने बताया कि वे इस रिश्ते को नहीं मानती हैं और इस औरत को अपने घर में नहीं रहने देगी. दूसरी ओर युवक अपनी प्रेमिका और बच्चे के साथ रहने की बात कह रहा था. समाचार लिखे जाने तक दोनों लोग थाना में ही थे. महिला के अनुसार उसका पति छोड़ चुका है. उसका अफेयर दूसरे के साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
