मनमाने बिजली बिल पर रोक लगे, नहीं तो आंदोलन

मनमाने बिजली बिल पर रोक लगाने की मांग को लेकर परसाबाद कटिया बाजार के विद्युत उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

By ANUJ SINGH | September 11, 2025 8:23 PM

जयनगर. मनमाने बिजली बिल पर रोक लगाने की मांग को लेकर परसाबाद कटिया बाजार के विद्युत उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. उनके अनुसार स्मार्ट मीटर लगने के बाद उम्मीद थी कि सरकार की घोषणा के मुताबिक उन्हें 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. जब से स्मार्ट मीटर लगा है, तब से उपभोक्ताओं को 50 हजार से ढाई लाख तक का बिल भेजा जा रहा है. लोगों ने मनमाने बिजली बिल पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही कहा कि लोग बिजली मीटर खुलने को मजबूर होंगे. पत्र में मनोज मोदी, अशोक स्वर्णकार, नंदलाल प्रसाद, गौतम कुमार, सुरेश रजक, अमित कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, राजकुमार गुप्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, मनोहर प्रसाद, आशीष राम, रवि कुमार, अनूप कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है