बारिश से जनजीवन प्रभावित, जल-जमाव से बढ़ी परेशानी

जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है.

By ANUJ SINGH | August 22, 2025 9:56 PM

कोडरमा. जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पर प्रभाव पड़ा है. बारिश के कारण कुछ इलाकों में जल-जमाव से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है. मौसम विभाग ने आनेवाले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना जतायी है. शुक्रवार को दिन भर बारिश होती रही, जिससे लोग घरों से जरूरी काम होने पर ही निकले. बारिश के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश की वजह से दिहाड़ी मजदूरों को भी काम कम मिला. झलपो के मुस्लिम टोला में लगातार हो रही बारिश से सड़क पर दो फीट तक जल-जमाव हो चुका है. लोगों के अनुसार पानी की निकासी का रास्ता नहीं है. इस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरों से उनका निकलना दूभर हो चुका है. यही हाल रामनगर व गैस गोदाम गली के निचले हिस्से का है. यहां भी जल-जमाव से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है