लक्ष्मण प्रसाद बने कृषक मित्र संघ के अध्यक्ष

प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड कृषक मित्र संघ की बैठक हुई. बैठक में संघ के विस्तार पर चर्चा करते हुए कमेटी का गठन किया गया.

By ANUJ SINGH | September 8, 2025 9:07 PM

मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड कृषक मित्र संघ की बैठक हुई. बैठक में संघ के विस्तार पर चर्चा करते हुए कमेटी का गठन किया गया. लक्ष्मण प्रसाद यादव सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष बनाये गये. गोविंद यादव सचिव, उमाशंकर यादव कोषाध्यक्ष, अर्जुन प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष तथा अब्दुल हमीद अंसारी उप सचिव बनाये गये. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि किसान मित्र पिछले 15 वर्षो से सरकार की कल्याणकारी योजना के लिए काम करते आ रहे हैं, लेकिन सरकार किसान मित्रों को प्रोत्साहन के रूप में मात्र दो हजार रुपये देती है. सरकार की इस दोहरी नीति से त्रस्त होकर सभी किसान मित्रों ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर सरकार के विरुद्ध हाईकोर्ट जाने का निर्णय लिया है. बैठक की अध्यक्षता किसान मित्र इस्लाम अंसारी ने की. मौके पर नागेश्वर प्रसाद, काली महतो, रामचंद्र दास, शाहनवाज खान, अर्जुन प्रसाद वर्मा, नंदलाल यादव, अर्जुन यादव, संजय कुमार, राजकुमार यादव, सेवा राय, देवेंद्र तिवारी, गोविंद यादव, उमाशंकर यादव समेत कई कृषक मित्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है