पुण्यतिथि पर याद किये स्व रमेश प्रसाद यादव
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व कोडरमा के पूर्व विधायक स्व रमेश प्रसाद यादव की 27वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को चाराडीह स्थित उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ.
कोडरमा. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व कोडरमा के पूर्व विधायक स्व रमेश प्रसाद यादव की 27वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को चाराडीह स्थित उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. यहां विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले स्व रमेश प्रसाद यादव की पत्नी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने पुत्र सौरभ यादव व मयंक यादव के साथ श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्य रूप से कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम व अन्य पहुंचे. वक्ताओं ने कहा कि समाज के दबे-कुचलों और वंचितों की आवाज उठाने और उन्हें न्याय दिलाने में स्व रमेश बाबू का योगदान अविस्मरणीय है. वे वर्ष 1990 से 1998 तक कोडरमा विधानसभा के विधायक रहे. सदैव जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, लक्ष्मण सिंह, नितेश चंद्रवंशी, रवि मोदी, रमेश सिंह, महादेव दुबे, अशोक शर्मा, भैया अभिमन्यु प्रसाद, राजकुमार यादव, चंद्रशेखर जोशी, देवनारायण मोदी, वीरेंद्र सिंह, बासुदेव यादव, सत्यनारायण यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, महेंद्र यादव, कंवलजीत सिंह, मनोज सहाय पिंकू, प्रवीण उर्फ बंटी मोदी, संजय शर्मा, अशोक यादव, सुनील यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
