पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर

ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मृदुला भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By VIKASH NATH | October 8, 2025 8:36 PM

प्रतिनिधि

कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ मृदुला भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें जिला नोडल पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना सौरभ शर्मा मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वयं सेवक एवं स्वयंसेविकाओं को जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के प्राप्त निर्देशों के आलोक में विकसित भारत युवा संसद 2026 कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आयोजित करने का दायित्व दिया गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिभागी भारत के माध्यम से 29 सितंबर से 12 अक्तूबर 2025 तक अपना पंजीकरण करवा के कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. उक्त कार्यक्रम में 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के प्रतिभागी पंजीकरण कर सकते हैं. जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी नवंबर माह में ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन झुमरी तिलैया में किया जायेगा. उक्त कार्यक्रम युवा वर्ग के लिए स्वतंत्र एवं सशक्त मंच प्रदान करता है, जिसमें सभी अपने ज्ञान, अनुभव एवं नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित कर सकते हैं. जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न शैक्षणिक संस्था में अध्ययनरत अधिक से अधिक विद्यार्थी को प्रतिभाग हेतु अपील की जाती है. मौके पर महाविद्यालय के आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान, सहायक अध्यापक अनिल दास, बीएड सत्र 2023- 25 के सभी प्रशिक्षु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है