शहीदों के सम्मान में जलाये गये दीप, देशभक्ति के लगे नारे

युवा शक्ति एक नयी सोच की ओर से शनिवार को शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों के नाम दीप जलाकर शहीदों को नमन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 9, 2025 8:59 PM

डोमचांच. युवा शक्ति एक नयी सोच की ओर से शनिवार को शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों के नाम दीप जलाकर शहीदों को नमन किया गया. नौ अगस्त को नुनमन धोबी, चुरामन मोदी, मंगर साव, उदित नारायण मेहता शहीद हुए थे. शहीद स्मारक पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये गये. मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव, सांसद अन्नपूर्णा देवी के पुत्र मयंक कुमार, प्रमुख सत्यनारायण यादव, राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, निवर्तमान नगर उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, भाजपा ओबीसी मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुजीत मेहता, युवा नेता संजय मेहता, भाजपा नेता भरत नारायण मेहता, सुबोध यादव, मंजीत मेहता, भाजपा पूर्व महिला जिला उपाध्यक्ष संगीता सिन्हा, अभियंता प्रेमांशु, पवन गोस्वामी, प्रभाकर लाल रावत, प्रिंस सिंह, राम पुकार भारती, बक्शी शिंजन प्रसाद, सुनील मेहता, मिथिलेश यादव, प्रवीण कुमार, रणविजय सिंह, सचिंद्र राणा, मुकेश पांडेय, प्रदीप सिंह, बसंत मेहता, मनोज रजक, मिथिलेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है