ठिठुर रहे हैं नौनिहाल, जिले में स्वेटर के लिए फंड का अभाव
जिले में ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था सिफर है.
कोडरमा बाजार. जिले में ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था सिफर है. अब तक जिले के सरकारी स्कूलों के करीब 21 हजार विद्यार्थियों को पोशाक किट (स्वेटर और यूनिफॉर्म) की राशि नहीं मिल पायी है. ऐसे में ठंड में बच्चे बिना स्वेटर के स्कूल जाने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा प्रथम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को हर वर्ष डीबीटी के माध्यम से पोशाक किट के लिए राशि प्रदान की जाती है. इसमें कक्षा एक और पांच के छात्रों के लिए 600, वर्ग षष्ठ से अष्टम के लिए प्रति छात्र 760 रुपये, वर्ग नवम से 12 तक के विद्यार्थियों को पोशाक किट के लिये प्रति छात्र 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से दी जाती है. वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों को जिला स्तर से, जबकि 09 से 12 वर्ग तक के विद्यार्थियों को जेइपीसी रांची द्वारा राशि प्रदान की जाती है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में सरकारी स्कूलों के कक्षा एक से 12 तक के 1,09,056 छात्र छात्राओं को पोशाक किट की राशि चालू वित्तीय वर्ष में देने का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध अब तक 64,304 विद्यार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर की गयी है. वहीं 21,985 छात्र-छात्राएं राशि के अभाव में स्वेटर के इंतजार में हैं. स्कूल के शिक्षक और अभिभावक भी इस परिस्थिति पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि बिना स्वेटर के स्कूल जाने से बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका है, अभिभावकों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पोशाक किट की राशि आवंटित करवाने की मांग की है. किस वर्ग कि कितने विद्यार्थी अब तक हैं वंचित एडीपीओ हरि उरांव ने बताया कि वर्ग एक से दो के 14,782 विद्यार्थियों में से 14,613 बच्चों को स्वेटर और ड्रेस मद की राशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी गयी है. सिर्फ 169 बच्चे छूटे हुए हैं. कक्षा तीन से आठ तक 37,746 बच्चों का राशि भेजी गयी. 17,778 बच्चे अभी भी लाभ से वंचित हैं. कक्षा 09 से 12 के 33,379 में से 29,341 बच्चों का डाटा प्राप्त हुआ. इनमें 2783 बच्चों का डीबीटी प्रक्रियाधीन है. 26,558 बच्चों को यूनिफॉर्म और स्वेटर के लिए राशि भेजने हेतु एसपीओ को भेजा गया है. शेष 4038 छात्र छूटे हुए हैं. एडीपीओ श्री उरांव ने बताया कि स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और एसएमसी को कहा गया है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करवा दिया जाये, राशि उपलब्ध होते ही भुगतान कर दिया जायेगा. वर्जन::: वित्तीय वर्ष 2025-26 में वर्ग एक से 12 तक के 64304 बच्चों के बैंक खाता में राशि भेज दी गयी है. फिलहाल फंड का अभाव है. इस कारण 21985 बच्चों को अभी तक राशि उपलब्ध नहीं करायी गयी है. विभाग से राशि मिलते ही छूटे हुए बच्चों को राशि भेज दी जायेगी. अविनाश राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी कोडरमा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
