कुश्ती में कोडरमा के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक

अंडर-23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 10 व 11 अगस्त को बलदेव साहू स्टेडियम लोहरदगा में हुई थी.

By ANUJ SINGH | August 12, 2025 8:40 PM

झुमरीतिलैया. अंडर-23 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 10 व 11 अगस्त को बलदेव साहू स्टेडियम लोहरदगा में हुई थी. इसमें कोडरमा के छह सीनियर कुश्ती खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में कोडरमा के सभी पहलवानों ने अपने-अपने वजन में पदक प्राप्त किया. फ्री स्टाइल कुश्ती पुरुष वर्ग के 70 किलो वजन में नीतीश कुमार ने रजत पदक, 79 किलो भार में अनुराग कुमार भारती ने रजत, 86 किलो वजन में अजीत कुमार ने स्वर्ण पदक, 125 किलो वजन में विशाल कुमार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. वहीं ग्रिको रोमन स्टाइल कुश्ती में 55 किलो वजन में रोहित कुमार ने रजत पदक एवं 82 किलो वजन में सूरज कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया. सभी खिलाड़ियों को कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा, सचिव आकाश कुमार सेठ, कोषाध्यक्ष इशा कुमारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी अतुल आंनद, प्रभु साव, रौनक ओझा, अनुपम भारती, गोलू यादव, मित्तल कुमार ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है