कोडरमा इंटर स्कूल टूर्नामेंट शुरू

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे रोटरी कोडरमा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ झुमरी तिलैया स्थित सीएच हाई स्कूल मैदान में हुआ.

By VIKASH NATH | November 5, 2025 6:05 PM

बच्चों के लिए प्रेरणादायी साबिता होगा यह मंच कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे रोटरी कोडरमा इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ झुमरी तिलैया स्थित सीएच हाई स्कूल मैदान में हुआ. मैच का शुभारंभ रोटरी क्लब कोडरमा के अध्यक्ष संतोष सिन्हा, सचिव संदीप सिन्हा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नवीन आर्य, और संरक्षक सुरेश जैन सहित जिला क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय पदाधिकारियों ने किया. मौके पर अपने संबोधन में संतोष सिन्हा, सुरेश जैन और संदीप सिंह ने कहा कि कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को मुहैया कराया गया यह मंच काफी प्रेरणादायी है. जूनियर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का यह एक बेहतर मंच है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के साथ रोटरी क्लब कोडरमा कंधे से कंधा मिलाकर क्रिकेट की बेहतरी के लिए हर संभव कार्य करेगा. रोटरी के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार और संगठन के वरीय उपाध्यक्ष अनिल सिंह, संयुक्त सचिव विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि किसी भी खेल में अनुशासन का होना बहुत ही जरूरी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता केडीसीए के सचिव दिनेश सिंह और संचालन केडीसीए के कोषाध्यक्ष और वरीय समाज सेवी मनोज सहाय पिंकू ने किया. मौके पर दिनेश सिंह, अनिल सिंह, कृष्णा बरहपुरिया, विनोद विश्वकर्मा, सोनू खान, सुरेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कौशिक, आलोक पांडेय, विशाल प्रसाद, मुकेश प्रभाकर, ओम प्रकाश सहित रोटरी क्लब के सुरेश जैन, संतोष सिन्हा ,संदीप सिन्हा ,नवीन आर्य, विकास सेठ, कैलाश चौधरी ,अमित कुमार, समाजसेवी विजय शुक्ला, विनोद चौरसिया, संजय मोदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है