बैडमिंटन प्रतियोगिता में खुशी व शुभम बने विजेता

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सेक्रेड हार्ट स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई.

By ANUJ SINGH | August 29, 2025 9:46 PM

झुमरतिलैया. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर सेक्रेड हार्ट स्कूल में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई. इससे पहले ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बालिका वर्ग में पानी हाउस की खुशी कुमारी विजेता और आकाश हाउस की अंशु प्रिया उपविजेता रही. बालक वर्ग में पानी हाउस के शुभम कुमार सिंह विजेता और आकाश हाउस के निशांत यादव उपविजेता रहे. प्रतियोगिता पीटीआइ कुंदन कुमार राणा व राकेश पांडेय की देखरेख में हुई. प्रतियोगिता में रेशंशी जैन, अंशु प्रिया, वीणा कुमारी, खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, अनुष्का कुमारी, सृष्टि कुमारी, ऋषिका गुप्ता, आर्यन राज, संजीव कुमार, निशांत यादव, अभिमन्यु यादव, प्रवीण कुमार, शुभम कुमार सिंह और पीयूष राज मोदी का प्रदर्शन सराहनीय रहा. प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि ध्यानचंद की जयंती पर विद्यालय में प्रत्येक वर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. मौके पर उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, गर्ल्स स्पोर्ट्स कैप्टन अपूर्वा सिंह राजपूत, उत्तम कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है