profilePicture

महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

प्रखंड के ईटाय में बुधवार को श्री श्री 1008 शिव परिवार सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें भगवान राम, माता सीता व हनुमान जी की झांकी भी शामिल थी.

By PRAVEEN | April 16, 2025 10:01 PM
an image

सतगावां. प्रखंड के ईटाय में बुधवार को श्री श्री 1008 शिव परिवार सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें भगवान राम, माता सीता व हनुमान जी की झांकी भी शामिल थी. यज्ञ स्थल से श्रद्धालु जयनगर टांड़, ईटाय, पथरिया होते हुए घाघरा नदी घाट पहुंचे. वहां से कलश में जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पहुंचे. शिव प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ 22 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान वंदावन से आयी कथावाचिका प्रवचन करेंगी. वहीं प्रयागराज से आयी 25 सदस्यीय टीम रामलीला का मंचन करेगी. यज्ञाचार्य विजय पांडेय ने बताया कि 21 अप्रैल को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. कलश यात्रा में मुखिया अमर कुमार, पूर्व मुखिया जयशंकर प्रसाद, विहिप के प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह, शिवराज सिंह, सुजीत कुमार, देवकांत पंडित, सज्जन सिंह, राजू कुमार, सचिन सिंह, शुभम कुमार, अंकित कुमार, विवेक कुमार, श्रवण सिंह, राहुल सिंह, शशिभूषण सिंह, राजेश कुमार, शशिकांत प्रसाद, करण सिंह, अरबिंद सिंह, गणेश प्रसाद, कृष्णा सिंह, रणवीर सिंह, दिवाकर सिंह, पंकज सिंह, मुकेश सिंह आदि शामिल हुए.

चाराडीह में सजा बाबा श्याम का भव्य दरबार

झुमरीतिलैया. दुर्गा डेकॉर (सामंता कैंपस) चाराडीह के प्रांगण में श्री श्याम सेवा मंडल द्वारा पांचवां संकीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें बाबा श्याम का भव्य दरबार, मनोरम शृंगार, इत्र वर्षा व छप्पन भोग अर्पण किया गया. दरबार में ज्योत चढ़ाने वालों की लंबी कतार लगी हुई थी. सत्यम कुमार ने गणेश वंदना से कीर्तन की शुरुआत की. वहीं धीरज पांडेय, आराध्या सिन्हा, पंकज केशरी, सत्यम कुमार व सुरेश यादव ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं अतिथि गायक हरियाणा जींद के अमित ढुल ने भी भक्ति गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष जोशी कुमार, यश अक्षय बसंत, गौतम पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version