ज्योति कलश रथयात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर शहर में आये अखंड ज्योति कलश रथयात्रा का दूसरे दिन जगह-जगह स्वागत हुआ.
झुमरीतिलैया. शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर शहर में आये अखंड ज्योति कलश रथयात्रा का दूसरे दिन जगह-जगह स्वागत हुआ. यात्रा शनिवार को पोस्टऑफिस रोड होते हुए देवी मंडप रोड पहुंची, यहां सैकड़ों माताओं-बहनों ने ज्योति कलश का दर्शन कर आरती पूजन किये. शीतला माता मंदिर में ज्योति कलश का स्वागत किया गया. यहां के बाद पानी टंकी रोड ज्योति कलश रथ पहुंचा. वहां भी भारी संख्या में लोगों ने दर्शन किये. विद्यापुरी व मडुआटांड़ में भी यात्रा का स्वागत हुआ. संध्या के समय विद्यापुरी रामेश्वर मोदी धर्मशाला में दीपयज्ञ का आयोजन किया गया. ज्योति कलश दर्शन के साथ जिनके घर में गायत्री माता की तस्वीर की स्थापना नहीं की गयी है, उन्हें पूजन के साथ नि:शुल्क गायत्री माता की तस्वीर दी जा रही है. अब तक 280 घरों में गायत्री माता की तस्वीर भेंट की गयी. परिव्राजक नकुल देव शास्त्री ने कहा कि रथयात्रा से युग परिवर्तन का संदेश दिया जा रहा है. इस समय पूरे विश्व में विनाश के बादल मंडरा रहे हैं. कहीं अतिवृष्टि, कहीं अनावृष्टि, कहीं भूकंप कहीं बाढ़ तो कहीं बादल फटने से मनुष्य को संकट का सामना करना पड़ रहा है. 2025 से 30 तक कहीं प्रलय, तो कहीं खंड प्रलय की संभावनाएं हैं. ऐसे समय में महाकाल की चेतावनी है कि मनुष्य अपने आचरण को बदले. महाकाल का चक्र चल रहा है, सभी बदल जायेंगे. हर व्यक्ति को अपने चिंतन और चरित्र को बदलने की जरूरत है. यह तभी होगा जब हर व्यक्ति गायत्री महामंत्र का जप करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
