profilePicture

लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश

प्रखंड मुख्यालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग की योजनाओं का समीक्षा बैठक बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में हुई.

By DEEPAK | June 3, 2025 10:54 PM
an image

मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग की योजनाओं का समीक्षा बैठक बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बीडीओ ने मनरेगा अंतर्गत लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने व बागवानी योजना में लक्ष्य के अनुरूप जेएसएलपीएस के साथ समन्वय बनाकर नये आम बागवानी की योजनाओं में पीट खुदाई में तेजी लेने का निर्देश दिया गया. लक्ष्य के अनुरूप बिरसा सिंचाई कूप की नयी योजना लेने तथा कूप का लंबित भुगतान करने का भी निर्देश दिया. रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को शत प्रतिशत पूर्ण करने व प्रति ग्राम कम से कम पांच योजनाओं का क्रियान्वयन करने को कहा गया. अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस सभी संस्थानों में मनाने का आग्रह किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रविशंकर, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, प्रखंड समन्वयक 15वें वित्त शशि कुमार यादव, सभी कनीय अभियंता करण कुमार मेहरा, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जनसेवक एवं प्रखंड के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version