महिला हिंसा के खिलाफ इनरव्हील का कार्यक्रम
विश्रामबाग रोड में महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कोडरमा. ऑरेंज द वर्ल्ड अभियान के अंतर्गत इनरव्हील क्लब ऑफ कोडरमा की ओर से डीपीएस स्कूल, विश्रामबाग रोड में महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के प्रति बढ़ रही हिंसा, भेदभाव और असुरक्षा को लेकर जन-मानस में जागरूकता एवं संवेदनशीलता उत्पन्न करना था. इस दौरान स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये. नाटक में बच्चों ने दहेज उत्पीड़न, लड़कियों के साथ छेड़छाड़, महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी तथा कार्यस्थलों पर होनेवाले दुर्व्यवहार जैसे मुद्दों को दर्शाया गया. बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को प्रभावित किया. इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने भी नाटक में सक्रिय सहभागिता की. महिलाओं ने हाथों में प्रभावी संदेशों वाले प्ले कार्ड्स लेकर महिला हिंसा के खिलाफ नारे लगाये. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीपीएस स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता पांडेय, शिक्षिका प्रियंका पांडेय, पिंकी शर्मा, अनमोल कुमार और गौतम मोदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर क्लब की अध्यक्ष ज्योति झा, सचिव आरती आर्या, नेहा कुटियार, संध्या सेठ, नीलम वैशखियार आदि उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
