profilePicture

डाक मेला में जनता से जुड़ी सेवाओं की दी जानकारी

डाक विभाग की ओर से मंगलवार को डाक मेला का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | June 10, 2025 9:35 PM
an image

झुमरीतिलैया. डाक विभाग की ओर से मंगलवार को डाक मेला का आयोजन किया गया. मेले में डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा, हजारीबाग मंडल के डाक निरीक्षक अशोक कुमार मंडल व गिरिडीह मंडल के डाक निरीक्षक उपस्थित थे. अधिकारियों ने डाक सेवाओं की नवीनतम योजनाओं, तकनीकी सुविधाओं और हर घर डाक सेवा अभियान की जानकारी साझा की. मेले में जिले के सभी शाखा और उप-शाखा डाकपालों को पीएल-9/आरपी-8.7 के तहत प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य डाककर्मियों की ओर से घर-घर जाकर नागरिकों को डाक विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है. डाक जीवन बीमा, बचत योजनाएं, पेंशन सेवाएं, स्पीड पोस्ट आदि की वे जानकारी देंगें. श्री सिन्हा ने कहा कि आज डाक सेवा पत्र पहुंचाने तक ही नहीं, बल्कि यह आम जनता के जीवन में विश्वास, सुविधा और विकास का माध्यम बन चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version