आइफा के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

आइफा का प्रतिनिधिमंडल महासचिव एआर सिंधु और राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटाश के नेतृत्व में नयी दिल्ली में मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की.

By ANUJ SINGH | August 7, 2025 8:52 PM

कोडरमा. सीटू से संबद्ध अखिल भारतीय आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर फेडरेशन (आइफा) का प्रतिनिधिमंडल फेडरेशन की महासचिव एआर सिंधु और राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटाश के नेतृत्व में नयी दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की. यहां महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश भारती भी मौजूद थे. प्रतिनिधिमंडल में फेडरेशन की कोषाध्यक्ष अंजू मैनी, उर्मिला रावत और अमृतपाल कौर शामिल थी. राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी और सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने बताया कि अन्नपूर्णा देवी ने बैठक में प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाये गये मुद्दों को सुना. सांसद डॉ जॉन ब्रिटाश ने वेतन वृद्धि, सामाजिक सुरक्षा, ग्रेच्युटी और पेंशन जैसी बुनियादी मांगों पर जोर दिया. चर्चा के दौरान एफआरएस से संबंधित मुद्दों को मंत्री के समक्ष प्रतिनिधिमंडल ने रखा. वहीं मोबाइल, डेटा व ऐप की समस्याओं को रेख अनिवार्य एफआरएस को वापस लेने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने एफआरएस कार्यान्वयन की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की. वहीं दो अक्टूबर-2025 को आइसीडीएस के 50 वर्ष पूरे होने पर वेतन दोगुना करने की मांग की. इसके अलावा अन्य मांगें रखी. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आश्वासन दिया कि सरकार ग्रेच्यूटी पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने के लिए कदम उठायेगी. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों से संबद्ध आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के सभी फेडरेशनों के साथ जल्द बैठक बुलाई जायेगी. वार्ता के बाद आइफा की महासचिव एआर सिंधु ने देश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से एफआरएस, पोषण ट्रैकर और सेविका सहायिकाओं के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष को तेज करने और 21 अगस्त को पूरे देश में अनिवार्य एफआरएस के खिलाफ काला दिवस मनाने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है