पत्नी को बचाने कुआं में कूदा पति, मौत, पत्नी बची
थाना क्षेत्र के इचातू गांव में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना में पति की मौत हो गयी.
कुंदा. थाना क्षेत्र के इचातू गांव में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक घटना में पति की मौत हो गयी. मृतक मिथलेश भारती (25 वर्ष), बौधाडीह पंचायत के बनासाम (टोला सरहुल पत्रा) गांव का निवासी था. वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल आया था. सास रेशमी देवी ने बेटी को ₹700 रखने को दिये थे, जिसे मिथलेश ने कुछ घंटे बाद दोबारा मांगा. पत्नी ने गुस्से में पैसा लौटा दिया. देर शाम मिथलेश शराब के नशे में घर लौटा और पत्नी से झगड़ा करने लगा. उसने पत्नी से मारपीट शुरू कर दी. गुस्से में पत्नी घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं में कूद गयी. उसे बचाने के लिए मिथलेश भी कुएं में कूद पड़ा. पत्नी कुएं में उगी झाड़ी को पकड़कर लटकी रही, जबकि मिथलेश कीचड़ में फंस गया. आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पत्नी को रस्सी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला. मिथलेश को काफी मशक्कत के बाद बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. कुंदा पुलिस ने उसे प्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. दोनों की शादी एक वर्ष पूर्व हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
