हाइवा चालकों की हड़ताल समाप्त, लोडिंग का काम शुरू

डीवीसी की ओर से संचालित केटीपीएस ऐश पौंड से ऐश ढुलाई में लगे हाइवा चालकों की हड़ताल कंपनी से वार्ता के बाद समाप्त हो गयी.

By ANUJ SINGH | September 8, 2025 9:10 PM

जयनगर. डीवीसी की ओर से संचालित केटीपीएस ऐश पौंड से ऐश ढुलाई में लगे हाइवा चालकों की हड़ताल कंपनी से वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. इसके साथ ही ऐश लोडिंग व ढुलाई चालू कर दी गयी. उल्लेखनीय है कि चालक की पिटाई के विरोध में हाइवा चालकों ने केटीपीएस हाइवा एसोसिएशन के बैनरतले पिछले दो दिनों से हड़ताल कर रखी थी. इससे ऐश लोडिंग व ढुलाई ठप हो गयी थी. सोमवार को ढुलाई कंपनी पीएसी, आरएमपी, बामा कंपनी के प्रतिनिधियों और एसोसिएशन के बीच वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हुई. वार्ता में पीएस कंपनी के डायरेक्टर सुभाष राय आरएमपी कंपनी के देवेंद्र सिंधु, बामा कंपनी के गुरुचरण भुल्लर, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, सचिन दामोदर यादव, लडन खान, पिंटू यादव, राजेंद्र, अशोक सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है