नि:शुल्क शिविर में 180 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच
केटीपीएस के सीएसआर की ओर से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेडोबर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
जयनगर. केटीपीएस के सीएसआर की ओर से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खेडोबर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डाॅ राघव रंजन ने 180 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उनके बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया. इस दौरान सामान्य स्वास्थ्य, मौसमी बुखार, सर्दी खांसी संक्रमण आदि की जांच की गयी. एचआर के सहायक प्रबंधक अनुपम तिवारी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना जरूरी है. बरसात के मौसम में अपने घर के आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखें. बासी खाना नहीं खायें. पानी को उबाल कर पीयें. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में घर के आसपास के गढ़ों में पानी नहीं भरने दें. यदि पानी भर गया हो, तो उसमें ब्लीचिंग पाउडर अथवा केरोसिन डालें, ताकि वह पानी सड़े नहीं और मच्छर नहीं पनपे. मौके पर विद्यालय के सचिव दामोदर यादव, पिंटू कुमार यादव, स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
