बिरहोरों के बीच हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया
उपायुक्त के निर्देश पर बिरहोर परिवार के लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए लगाये जा रहे शिविर के दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड के बरियारडीह स्थित बिरहोर टोला में शिविर का आयोजन किया गया
5कोडपी8 बिरहोर को दवा देते बीडीओ. प्रतिनिधि मरकच्चो. उपायुक्त के निर्देश पर बिरहोर परिवार के लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए लगाये जा रहे शिविर के दूसरे दिन बुधवार को प्रखंड के बरियारडीह स्थित बिरहोर टोला में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बीडीओ हुलास महतो व प्रखंड चिकत्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका मिश्रा की देख रेख बिरहोर परिवार के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. उक्त कार्यक्रम बिरहोर परिवार के स्वास्थ्य संरक्षण एवं सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. शिविर के दौरान बिरहोर परिवार के 90 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी तथा उनके बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया. 64 मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग की गयी तथा 75 लोगों का हेल्थ कार्ड बनाया गया. बीडीओ द्वारा बिरहोर परिवार के लोगों को जागरूक करते हुए शराब व नशा छोड़ने की शपथ दिलायी गयी. इस दौरान 32 परिवारों के बीच चावल व नमक का भी वितरण किया गया. बिरहोर टोला में संचालित आंगबाड़ी केंद्र का भी बीडीओ ने निरीक्षण किया तथा उपस्थित सेविका सहायिका को कई आवश्यक निर्देश दिये. शिविर के पहले दिन तेलियामारण स्थित बिरहोर क्लोनी में शिविर लगा कर बिरहोर परिवार के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी थी. मौके पर एमओ एल. लोहरा, जेई निखिल चंद्र महतो, डाॅ. दिनेश कुमार, अशोक कुमार, बिमलेश पासवान, विजय यादव, धर्मेंद्र राम, माधुरी कुमारी, राजेश कुमार, गंगाधर दास, किरण देवी, लखन दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
