हस्त टाइटंस ने जीता मारवाड़ी प्रीमियर लीग का खिताब

मारवाड़ी प्रीमियर लीग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में हस्त टाइटंस ने जेडीएमएल को 154 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

By ANUJ SINGH | November 21, 2025 8:39 PM

झुमरीतिलैया. मारवाड़ी प्रीमियर लीग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में हस्त टाइटंस ने जेडीएमएल को 154 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. फाइनल में हस्त टाइटंस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 230 रन बनाये. मैच में जैमीन ने 26 गेंदों में तूफानी 96 रन बनाये. कुशल अग्रवाल ने भी 26 गेंदों में शानदार 79 रनों बनाये. 230 रनों का पीछा करने उतरी जेडीएमएल की टीम 14 ओवर में 76 रन बनाकर सिमट गयी. हस्त टाइटंस की ओर से कुणाल जैन ने दो विकेट लिये. प्रतियोगिता में प्रत्येक प्लेयर ऑफ द मैच को 1100 रुपये का पुरस्कार दिया गया. शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जैमीन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्हें 2100 रुपये से सम्मानित किया गया. रनर-अप टीम जेडीएमएल को 5100 रूपये, जबकि विजेता हस्त टाइटंस को 11,000 रुपये का पुरस्कार मिला. समापन समारोह में मंच के अध्यक्ष राहुल जैन ने सभी प्रयोजन निदेशकों सहित सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है