सरकारी स्कूलों में आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा 16 से

जेसीइआरटी सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 से 18 दिसंबर तक होगी.

By ANUJ SINGH | December 2, 2025 9:15 PM

झुमरीतिलैया. जेसीइआरटी सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 16 से 18 दिसंबर तक होगी. सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को तैयारी के निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, अति लघुउत्तरीय और दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका व रिपोर्ट कार्ड 12 दिसंबर तक जेसीइआरटी की ओर से उपलब्ध कराये जायेंगे मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जायेगा. ज्ञात हो कि पिछले दिनों जारी परीक्षा कार्यक्रम में आठवीं के छात्र-छात्राओं का रूटीन नहीं था. पहली से सातवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की ही परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया था. राज्य भर में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की अर्धवार्षिक परीक्षा लेने का निर्णय अब लिया गया है. वार्षिक परीक्षा जैक की ओर से ली जायेगी. अर्धवार्षिक परीक्षा पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 12.30 बजे से तीन बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है