बीआर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना जन्माष्टमी
चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
कोडरमा बाजार. चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ र हिस्सा लिया. पूरे स्कूल परिसर का वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश राय और प्रशासक सुनील कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती से की. बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा का वेश धारण कर भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की झांकी प्रस्तुत की. भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को दर्शाया गया. मौके पर उप-प्राचार्य नवल किशोर आनंद, शिक्षक नागेंद्र कुमार सिंह, तबारक अंसारी, केदार कुमार, विनोद कुमार सिंह, अजय कुमार राणा, अभिषेक प्रधान, सोनू कुमार, अमित कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, शिवम सिंह, रौशन कुमार, विकास कुमार, इंद्रमणि कुमारी, संध्या कुमारी, आरती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी, जया लक्ष्मी, कामना सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
