गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनायी गयी
प्रखंड के यदुवंशी परिवार के द्वारा प्रखंड के नावाडीह पंचायत स्थित नावाडीह रेलवे स्टेशन के समीप गुरहा मैदान में बुधवार को गोवर्धन पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी
मरकच्चो . प्रखंड के यदुवंशी परिवार के द्वारा प्रखंड के नावाडीह पंचायत स्थित नावाडीह रेलवे स्टेशन के समीप गुरहा मैदान में बुधवार को गोवर्धन पूजा धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस दौरान उक्त मैदान में भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी पूजा अर्चना में शामिल हुए. सामूहिक आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. तत्पश्चात लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं पूजा समिति के द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. क्षेत्र के कई गांवों के घरों में भी गोवर्धन पूजा की गयी. गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौ पालकों ने गायों को नहला कर उसके सींग में घी लगाये, रोली का तिलक भी लगाया. वहीं गोवर्धन पूजा के बारे में मान्यता है कि देवराज इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए श्रीकृष्ण ने इंद्र की पूजा करने की बजाय गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया. जब इंद्र को इस बात का पता चला तो उन्होंने पूरे गोकुल गांव को नष्ट करने व कृष्ण को अपनी शक्तियों का परिचय देने के लिए भारी बारिश करा दी, गांव में हाहाकार मच गया. तब भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी सबसे छोटी अंगुली पर उठा लिया और ग्रामीणों की रक्षा की. सात दिन तक लगातार इंद्र ने अपना कहर बरपाया, लेकिन किसी भी ग्रामीणों को क्षति नहीं पहुंची, तब से भगवान श्रीकृष्ण को गोवर्धन के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मंदिरों में काफी संख्या में लोग गोवर्धन भगवान की पूजा करते है. मौके प्रमुख विजय सिंह, पूर्व प्रमुख सावित्री देवी, समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव, मुखिया वेदु साव, कैलाश यादव, पोखराज गुप्ता, मुखिया नीता कुमारी, शम्भू सिंह, बसंत साव, जनार्दन यादव, रामप्रसाद साव, महेश यादव, अर्जुन यादव, रामचंद्र यादव, विजय यादव, यमुना यादव, अजय यादव, रंजीत यादव, उदय यादव, श्रीकांत यादव, शंकर यादव, हिरालाल यादव, धानेश्वर यादव, बालदेव यादव, हरी यादव, सुरेन्द्र यादव, दारो यादव, कृष्णदेव यादव, रोहित यादव समेत सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
