गैराज से सात लाख के समान की चोरी
लेथ मशीन गैरज से अज्ञात चोरों ने लगभग सात लाख रुपये का सामान चुरा लिया.
झुमरीतिलैया. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत लालमान दिग्थू निवासी संतोष यादव (पिता स्व. बोधी यादव) की लेथ मशीन गैरज से अज्ञात चोरों ने लगभग सात लाख रुपये का सामान चुरा लिया. इस संबंध में श्री यादव ने तिलैया थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके गैरज रांची पटना मुख्य मार्ग पर है. उन्होंने पीएमईजी योजना के अंतर्गत ऋण लेकर गैरज खोला था. जिससे उनका परिवार का भरण पोषण चलता था. 23 अक्तूबर की रात अज्ञात चोरों ने यहां चोरी की घटना का अंजाम दिया. अगली सुबह जब मैं गैरज खोलने गया तो देखा की दुकान की खिड़की टूटी हुई है, शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे, इसके बाद गैरज के अंदर जाने पर पता चला की कमरे में रखा कीमत पार्टस आदि की चोरी हो गयी है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग सात लाख रुपये है. श्री यादव ने पुलिस प्रशासन से कांड के उद्भेदन का आग्रह किया है. महिला से सोने की चेन की छिनतई झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के इंदरवा बस्ती वार्ड नंबर पांच निवासी बिंदु देवी (पति अजय यादव) ने तिलैया थाना में अपने सोने की चेन छिनतई को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में बिंदु देवी ने कहा है कि उसके 15 ग्राम सोने की चेन जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है, वह चोरी हो गयी है. उसने कहा है कि वह झंडा चौक पर छठ की खरीदारी करने गयी थी. दोपहर लगभग एक बजे कोई मेरी चेन छीनकर भाग गया. उन्होंने पुलिस से खोजबीन की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
