डाक निर्यात केंद्र से अब ग्लोबल पोस्ट की होगी ट्रैकिंग
डाक निर्यात केंद्र छोटे निर्यातकों को बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है.
झुमरीतिलैया. डाक निर्यात केंद्र छोटे निर्यातकों को बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है. यह केंद्र ऑनलाइन कस्टम क्लियरेंस और दस्तावेजीकरण की सुविधा के साथ व्यापारियों को ग्लोबल मार्केट से जोड़ता है. डाक निर्यात केंद्र छोटे निर्यातकों को बेहतरीन प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है. विभिन्न शहरों में डाक निर्यात केंद्र खुलने के कारण व्यापारियों को अपने उत्पादों को देश से बाहर भेजने में आसानी हो रही है. व्यापारियों को कस्टम क्लियरेंस के लिए विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे. यह सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. इसका मकसद छोटे व्यापारियों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म प्रदान करना है, ताकि उन्हें सामानों का निर्यात करने में आसानी हो. जानकारी के अनुसार डाक विभाग के निर्यात केंद्र के जरिये अधिकतम 35 किलोग्राम तक का सामान बाहर भेजा जा सकता है. कोडरमा के डाक निरीक्षक विकास रंजन ने बताया कि झुमरीतिलैया मुख्य डाकघर में यह सुविधा उपलब्ध है. अलग-अलग देशों के लिए शुल्क अलग-अलग निर्धारित हैं. जो सामान डाक निर्यात केंद्र के जरिये भेजा जायेगा, उसकी ट्रैकिंग भी संभव होगी. इसके लिए 40 से ज्यादा देशों के साथ समझौता किया गया है. एमएसएमइ को मिलेगी निर्यात की सुविधा डाक घर निर्यात केंद्र भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन दस्तावेजीकरण और सुव्यवस्थित कस्टम क्लियरेंस के साथ विशेष रूप से छोटे व्यापारियों, कारीगरों और एमएसएमई के लिए निर्यात की सुविधा उपलब्ध कराने की पहल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
